₹2 के सुभाष चंद्र बोस जी के जानकारी (Subhash chandra coin information)
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ₹2 के सुभाष चंद्र बोस जी (2 Rupees coin Subhash Chandra Coin) के सबसे कीमती सिक्कों के बारे में अगर आपको नहीं पता कि इस सिक्के के बदले आपको कितनी कीमत मिल सकती है तो आज के इस आर्टिकल में आपको इस बारे में डिटेल में इंफॉर्मेशन मिलने वाली है और कैसे आप इन सिक्को सेल कर सकते हैं इसकी जानकारी भी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको इसकी पूरी डिटेल में इंफॉर्मेशन मिल सके
सुभाष चंद्र बोस जी के ये सिक्के उनके जन्म के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जारी किए गए थे यह सिक्के है एक कॉमन कमेमोरेटिव कोइंस यानी स्मारक सिक्का, और ये सिक्के जारी किए गए थे कॉमन सरकुलेशन में चलाने के लिए
बनावट (Design of Subhash chandra coin )
सिक्के की डिजाइन के बारे में अगर हम बात करें तो सिक्के को ध्यान से देखने पर आपको इस पर अशोक स्तंभ का चित्र सामने की तरफ दिखाई देता है साथ ही यहां पर आप भारत और इंडिया हिंदी और इंग्लिश में लिखा हुआ देख सकते हैं साथ ही यहां पर 2 रुपये भी लिखा गया है सिक्के के दूसरी ओर की बात करें तो यहां पर आपको सुभाष चंद्र बोस जी की तस्वीर देखने को मिलती है साथ ही इस पर सुभाष चंद्र बोस जन्मशती भी लिखा गया है अंग्रेजी में सुभाष चंद्र बोस सेनेटरी भी सिक्के पर आपको देखने को मिल जाता है
सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए काफी संघर्ष किया था
सुभाष चंद्र बोस जी संस्थापक थे आजाद हिंद फौज के और इन्हीं के सम्मान में यह सिक्का जारी किया गया था
ये सिक्के जारी हुए 1996 और 1997 ईसवी में
इन सिक्कों का वजन था 6 ग्राम और इन्हें बनाया गया था कॉपर और निकेल से
2 Rs के सुभाष चंद्र बोस जी के सबसे कीमती सिक्के (2 Rupees most valuable Subhash Chandra coin)
तो चलिए अब जान लेते हैं कि वह कौन सा सिक्का है जो कि सबसे ज्यादा कीमती है. ये सिक्के जारी हुए 1996 और 1997 में दो अलग-अलग वर्षों में सन 1996 में यह सिक्का कोलकाता में से जारी किया गया था दरअसल सुभाष चंद्र बोस जी के जन्म के 100 वर्ष पूरे हुए थे 1997 ईस्वी में पर कोलकाता मिंट के द्वारा गलती से सिक्के को 1996 में जारी कर दिया गया पर जब इस गलती का अहसास हुआ तो इन सिक्कों ढलाई को रोक दिया गया पर काफी सारे 1996 वाले सिक्के आम चालन में आ चुके थे पर इनकी जो मात्रा थी वह 1997 में जारी किए सिक्कों से काफी कम थी और इसी वजह से आज के समय में ऐसे सिक्के काफी ज्यादा कीमती हो चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि 1996 वाले सिक्के की आपको आज के समय में कितनी कीमत मिल सकती है यह सिक्का इतना ज्यादा रेयर है कि अगर आपके पास ऐसा कोई सिक्का UNC कंडीशन में मिल जाता है तो आपको ऐसे 1 सिक्के के बदले ₹ 5000 से ₹6000 तक की कीमत मिल सकती है आप के सिक्के की जो कीमत है वह उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी यानी सिक्के की कंडीशन अगर कुछ खराब होगी तो इसकी कीमत थोड़ी कम हो जाएगी
इसके अलावा अगर आपके पास 1997 की भी कोई सिक्के हैं तो उन सिक्कों में जो कीमती सिक्के हैं वह है हैदराबाद और नोएडा मिंट के, हैदराबाद मिंट वाले सिक्के पर आपको देखने को मिलता है स्टार मार्क और नोएडा मिंट वाले सिक्के पर आपको ऐसा एक डॉट देखने को मिलता है तो अगर आपको ऐसे दोनों ही मिंट के कोई सिक्के मिल जाते हैं तो आपको वर्तमान समय में ऐसे एक UNC कंडीशन वाले सिक्के के ₹200 तक मिल सकते हैं|
Ha mere pass hai seke or not.bechne hai