माता वैष्णो देवी के सिक्के की कीमत 10 लाख | Mata Vaishno Devi Coin Value

अगर आपके पास भी ये 5 रुपये या 10 रुपये के माता वैष्णो देवी के सिक्के हैं ( 5 Rs and 10 Rupees Mata Vishno Devi Coin ) तो आपने सही जगह पर क्लिक किया है। यहां हम आपको श्री माता वैष्णो देवी के इन 5 रुपये और 10 रुपये के सिक्कों की कीमत के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं तो लेख पूरा ध्यान से पढ़िये, जिससे आप अच्छी तरह से समझ पाएंगे इन सिक्कों के बारे में और इस जानकारी से भरे लेख को पढ़ने के बाद आप सही तरह से इन सिक्कों की कीमत का पता कर पायेगें।

कई सारी सोशल मीडिया पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि ये सिक्के आपको 10 लाख से 20 लाख रुपये तक का मूल्य दे सकते हैं, तो इन सिक्कों का वास्तविक मूल्य क्या है और आप इनमें से कौन से सिक्के को बेच अच्छी कीमत पा सकते हैं। साथ ही आप जान पाएंगे उन दुर्लभ सिक्कों की सही जानकारी।

श्री माता वैष्णो देवी के सिक्के की जानकारी (Mata Vaishno Devi Coin information)

श्री माता वैष्णो देवी के सिक्के 5 रुपये, 10 रुपये और 25 रुपये के मूल्य के साथ जारी किए गए थे, इसके अलावा 25 रुपये के सिक्के केवल प्रूफ सेट में ही आये थे यानी वो सिक्का आपको आम चलन में नही मिलेगा।ये माता वैष्णो देवी के सिक्के 2012 में लॉन्च हुए थे तथा ये सिक्के माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के 25 साल पूरे होने के अवसर पर जारी हुए गए थे।

5 रुपए वाला माता वैष्णो देवी का सिक्का ( 5 Rs Mata Vaishno Devi Coin )

वर्ष2012
अंकित मूल्य5 रुपये (5 Rupees)
धातुनिकल पीतल
आकारगोल

10 रुपये वाला माता वैष्णो देवी का सिक्का ( 10 Rs Mata Vaishno Devi Coin )

वर्ष2012
अंकित मूल्य10 रुपये (10 Rupees)
धातुमध्य भाग – कॉपर-निकल और
बाहरी रिंग – एल्युमिनियम-कांस्य
आकारगोल

श्री माता वैष्णो देवी का सिक्का वायरल समाचार ( Mata Vaishno Devi Coin viral News )

श्री माता वैष्णो देवी ये सिक्के सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हैं और इनके बारे में कई लोग काफी अफवाहें भी फैला रहे हैं। हाल ही में कई बड़े मीडिया हाउस भी इस विषय को अपनी न्यूज़ में पोस्ट कर चुके हैं और उनमें से कुछ ये दावा करते हैं कि ये सिक्के आपको 10 लाख रुपये तक दे सकते हैं या आपको लखपति बना सकते हैं। इन News Media house का दावा है कि IndiaMart जैसी वेबसाइटें इन सिक्कों को लाखों में बेचती हैं। लेकिन सच तो ये है कि इन सिक्कों को उस मूल्य पर खरीदने वाला कोई नहीं है। ऐसी websites पर कोई भी Seller रजिस्टर करके इनकी मनचाही कीमत डाल सकता है पर इसका मतलब ये नही कि आपके साधारण सिक्के सच में लाखों या करोड़ों की कीमत के हो जायेगें, कृपया आप ऐसी झूठी खबरों से सावधान रहें।
आइए जानें असली कीमत

वास्तविक मूल्य माता वैष्णो देवी के सिक्कों का ( Real Value of Mata Vaishno Devi Coins)

तो आइए जानें कि कौन से सिक्के वास्तव में दुर्लभ हैं और उन्हें बेचने पर आपको अच्छा फायदा मिल सकता है।

1. माता वैष्णो देवी Error वाले सिक्के ( Mata Vaishno Error Devi Coins )

तो यहां पर दुर्लभ श्रेणी में गिने जाने वाले पहले सिक्के त्रुटि सिक्के (Error Coins) हैं, ये त्रुटि सिक्के (Error Coins) हमेशा मूल्यवान होते हैं चाहे वो कोई भी सिक्का हो और ऐसे सिक्के संग्रहकर्ता (Coin Collectors) हमेशा उनको आकर्षित करते हैं और ऐसे सिक्कों को ऊँची कीमत में खरीदने के लिए तैयार रहते हैं। सिक्के पर ये त्रुटि (Error) मिंटेज के दौरान आती है। अगर आपके कनेक्शन में इनमें से कोई भी एरर कॉइन मिला है तो ऐसा श्री माता वैष्णो देवी का सिक्का आपको बड़ी रकम दिला सकता है, इस प्रकार के माता वैष्णो देवी एरर कॉइन के लिए आपको ₹1000 से ₹10,000 तक की वैल्यू मिल सकती है। आपके सिक्के का मूल्य सिक्के की त्रुटि और कंडीशन पर निर्भर करेगा। एक बिग कॉइन ऑक्शन हाउस (बॉम्बे ऑक्शन) ने इन सिक्कों को 4 लाख रुपये तक में बेचा, वे सिक्के माता वैष्णो देवी के 71 त्रुटि सिक्कों का एक संग्रह था।

Credits – Bombay Auction

लेकिन उस प्रकार के त्रुटि सिक्के आसानी से नहीं मिल सकते, लेकिन यदि आप उन्हें प्राप्त करते हैं तो आपको निश्चित रूप से उनका कुछ अच्छा मूल्य मिलने वाला है।

2. माता वैष्णो देवी UNC तथा प्रूफ सेट (Mata Vaishno Devi Proof Coins set)

इस श्रेणी में आने वाले अगले दुर्लभ सिक्के माता वैष्णो देवी के UNC तथा Proof Coins set हैं, वर्तमान समय में इन सेटों का मूल्य 4000 से 5000 तक जाता है। जिनमे 3 सिक्के होते हैं, 5 रुपये, 10 रुपये तथा 25 रुपये का 50% चांदी से बना सिक्का

3. सामान्य माता वैष्णो देवी के सिक्कों का मूल्य ( Mata Vaishno Devi Common Coins Value )

माता वैष्णो देवी के 5 रुपये और 10 रुपये के ये आम सिक्के बहुत दुर्लभ नहीं हैं।
5 रुपए के माता वैष्णो देवी के सिक्के का एक पैकेट आपको 1000 रुपए तक और 10 रुपए के सिक्के का एक पैकेट आपको लगभग ₹1500 तक मिल सकता है। जिनमे प्रत्येक पैकेट में कुल 100 सिक्के होते हैं।
अगर हम हर एक सिक्के के मूल्य की बात करें तो ये वर्तमान समय में अधिकतम 10 से 15 रुपये के मूल्य से अधिक नही है।

4 thoughts on “माता वैष्णो देवी के सिक्के की कीमत 10 लाख | Mata Vaishno Devi Coin Value”

Leave a Comment