नमस्ते दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ₹2 के 3 सबसे महंगे सिक्कों के बारे में (2 Rupees top 3 Most Expensive Coins)
साथ ही हम आपको बताएंगे कि आप इस तरह के रेयर सिक्कों को कैसे सेल कर सकते हैं। दोस्तों भारत में ₹2 के ऐसे कई सारे सिक्के हैं जो कि आज के समय में काफी ज्यादा कीमती माने जाते हैं। सिक्का जितना पुराना होता जाता है उसकी कीमत भी उतनी ज्यादा बढ़ती जाती है। और कुछ सिक्के ऐसे भी होते हैं जिनकी काफी सीमित मात्रा बाजार में मौजूद होती है और ऐसे सिक्के रेयर सिक्कों की कैटेगरी में आते हैं यानी इन्हें आसानी से ढूंढ पाना काफी मुश्किल काम होता है। और इस तरह के रेयर सिक्कों के बदले कॉइन कलेक्टर आपको काफी अच्छी कीमत दे सकते हैं।
- 786 के नोट 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 20 रुपये और 100 रुपये की नोट कीमत
- 1 रूपए के सिक्कों की कीमत 1975-1982
- 1 रूपए Coin की क़ीमत 1962-1970
अगर आप भी इस आर्टिकल को ध्यान से पड़ेंगे तो जरूर ही आप अपने रेयर सिक्कों को सेल कर पाएंगे आप में से बहुत से लोग यूट्यूब पर कई सारी ऐसी वीडियोस देखते हैं जिनमें किसी भी साधारण सिक्के की कीमत को लाखों और करोड़ों का बता दिया जाता है और इस तरह की वीडियोस की आज के समय में यूट्यूब पर भरमार हो चुकी है और इसी वजह से बहुत से लोग इस भ्रम में रहते हैं कि उनके कोई भी पुराने सिक्के लाखों और करोड़ों की कीमत में बिक सकते हैं। हम किसी भी सिक्के या नोट की कीमत को बताने से पहले उसके बारे में काफी रिसर्च करते हैं और हमारा चैनल इंडियन कॉइन मिल आपको 100% सच्ची जानकारी उपलब्ध करवाता है।
आप में से बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने अभी अभी कॉइन कलेक्शन करना शुरू किया है तो आप लोगों को इतनी ज्यादा जानकारी नहीं होती कि कौन सा सिक्का कितना ज्यादा कीमती है तो इसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल की वीडियोस को देख सकते हैं साथ ही हमारी वेबसाइट पर भी कई सारे आर्टिकल्स मौजूद है जहां पर आपको इनकी डिटेल में जानकारी दी गई है।
₹2 के तीन सबसे कीमती सिक्के (2 Rupees Most Expansive Coins)

- हमारा आज का पहला ₹2 का कीमती सिक्का है सुभाष चंद्र बोस जी का सिक्का जो कि जारी हुआ था 1996 ईस्वी में, 1996 वाला ये सिक्का केवल कोलकाता मिंट के द्वारा ही जारी किया गया था ऐसे तो यह सिक्का 1997 में भी जारी किया गया है पर 1997 वाला सिक्का इतना ज्यादा कीमती नहीं है। ₹2 का सुभाष चंद्र बोस जी वाला यह सिक्का जारी किया गया था उनके जन्म के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर। यह सिक्का बनाया गया था कॉपर और निकेल की मिश्र धातु से और इस सिक्के का जो वजन था वह था 6 ग्राम।
सिक्के के डिजाइन के बारे में बात करें तो सिक्के के 1 भाग पर आप अशोक स्तंभ का चित्र बना हुआ देख पाएंगे और साथ ही भारत और इंडिया भी यहां पर लिखा गया है साथ ही यहां पर ₹2 और अशोक स्तंभ के नीचे सत्यमेव जयते भी लिखा हुआ आप देख सकते हैं।
सिक्के के दूसरी ओर आप सुभाष चंद्र बोस जी की तस्वीर को देख सकते हैं साथ ही अंग्रेजी में SUBHAS CHANDRA BOSE CENTENARY और हिंदी में सुभाष चंद्र बोस जन्मशती लिखा हुआ भी आप इस पर देख पाएंगे सिक्के के निचले भाग पर आप सिक्के के बनने का सन लिखा हुआ देख सकते हैं ये सिक्का 1996 में कोलकाता मिंट से जारी हुआ था इस वजह से इस पर कोई भी मिंट मार्क बना हुआ नहीं है जैसा कि आपको पता होगा कि कोलकाता मिंट में से जारी कोई भी सिक्का मिंट मार्क के साथ नहीं बनाया जाता।
तो अब बात कर लेते हैं इस सिक्के की कितनी कीमत आपको मिल सकती है 1996 में जारी यह सिक्का UNC कंडीशन में आज के समय में आपको ₹5000 तक की कीमत दिला सकता है। तो अगर आपके पास भी ऐसा 1996 वाला कोई सिक्का है तो उसे आप संभाल कर रखें क्योंकि आने वाले समय में इसकी कीमत और भी ज्यादा बढ़ सकती है।
2.

चलिए अब हम बात करते हैं अपने दूसरे ₹2 के कीमती सिक्के के बारे में। दोस्तों हमारा अगला कीमती सिक्का है 1998 में जारी किया गया देशबंधु चितरंजन दास जी के चित्र वाला सिक्का देशबंधु चितरंजन दास भारत के एक बड़े देशभक्त नेता थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए काफी संघर्ष किया था और इन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ काफी बड़ा आंदोलन भी चलाया था। इस सिक्के को सन 1998 में जारी किया गया था और इसे बनाया गया था कॉपर व निकल की मिश्र धातु से इस सिक्के का भार है 6 ग्राम और इसके को भारत की 3 टकसाल से जारी किया गया था जो थी नोएडा कोलकाता और हैदराबाद की टकसाल। सिक्के के एक भाग पर अशोक स्तंभ का चित्र बनाया गया है साथ ही इस पर भारत और इंडिया भी लिखा गया है इसके साथ ही सिक्के पर ₹2 भी अंकित किया गया है। सिक्के की एक दूसरे भाग पर आप देश बंधु चितरंजन दास जी का चित्र देख सकते हैं इसके साथ ही आप सिक्के पर हिंदी और अंग्रेजी में देशबंधु चितरंजन दास लिखा हुआ देख सकते हैं। सिक्के के दूसरे भाग पर अशोक स्तंभ और इसके नीचे सिक्के के बनने का सन और इसका मिंट मार्क देखने को मिलता है। तो अब बात कर लेते हैं कि इस सिक्के में सबसे कीमती सिक्का कौन सा है तो 2₹ के देशबंधु चितरंजन दास वाले इन सिक्कों में सबसे ज्यादा महंगा सिक्का है हैदराबाद मिंट का, हैदराबाद मिंट वाले सिक्के की पहचान आप सिक्के पर बने इस तरह के स्टार मार्क से कर सकते हैं और यह सिक्का आपको यूएनसी कंडीशन में ₹25000 तक की भारी कीमत दिला सकता है।
3.

तो चलिए अब बात कर लेते हैं आज के हमारे तीसरे और सबसे कीमती सिक्के के बारे में यह सिक्का है 1992 में जारी किया गया भूमि मुख्य संसाधन ( Land vital resources)
वाला सिक्का। यह सिक्का बहुत ही सीमित मात्रा में जारी किया गया था और जिसका आम चलन के लिए जारी नहीं हुआ था। इस तरह के केवल 300 सिक्के की ही जारी हुए थे
और उन्हें कुछ वीआईपी लोगों को ही दिया गया था। इस सिक्के को पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जारी किया गया था इस सिक्के को बनाया गया था कॉपर और निकल से और इस सिक्के का जो वजन था वह था 6 ग्राम। और यह सिक्का केवल कोलकाता की टकसाल में ही बनाया गया था। और इस सिक्के की वर्तमान कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत एक लाख से डेढ़ लाख रुपए तक जा सकती है। तो आपके पास भी इस तरह के का कोई सिक्का निकल आए तो आपको लाखों रुपए तक मिल सकते हैं।
तो ये थी भारत के 3 सबसे कीमती सिक्कों की जानकारी। अगर आज की यह जानकारी आपको पसंद आए तो इसे दूसरों तक भी शेयर जरूर करें व्हाट्सएप या फेसबुक पर ताकि दूसरों को भी इस तरह की जानकारी मिल सके।
मेरे पास माता वैष्णवी के शिके है और कुछ शिके है और मुझे वो बेचने के है