1 रुपये के सिक्के की कीमत | 1 Rupee Coin Value 1950-1954

भारत को वर्ष 1947 में आजादी मिली थी। इससे पहले भारत में जो भी सिक्के चलाए जाते थे उन पर ब्रिटिश राजा या रानी का चित्र बना होता था पर वर्ष 1950 के बाद भारत ने अपने सिक्कों को जारी करना शुरू कर दिया। भारत में जो अंतिम शासन के चित्र वाले सिक्के थे वह थे किंग जॉर्ज छठवीं के सिक्के। 1950 में जब इन सिक्कों को जारी किया गया तब वह आना प्रणाली के अंतर्गत जारी किए गए थे। वर्ष 1956 के बाद डेसिमल प्रणाली का प्रयोग होने लगा था। 1 रुपये के सिक्के की कीमत कितनी है आज के समय मैंने पता इस लेख तो पढ़ कर आप ज्ञात कर सकते हैं

अगर आपको भी इस तरह की कोई सिक्के मिल जाते हैं तो आज के समय में आपको काफी फायदा हो सकता है। 1950 और 1954 वाले ऐसे ₹1 के सिक्के आजकल ना के बराबर ही देखने को मिलते हैं और जिन लोगों के पास ऐसे सिक्के हैं उनका काफी अच्छा पैसा मिल सकता है।

देशभारत
सिक्के का प्रकारमानक प्रचलन सिक्का
जारी करने का वर्ष1950-1956
अंकित मूल्य1 रूपया
धातुनिकल
वज़न11.66 g
व्यास27.9 mm
अकारगोल

वर्ष 1947 तक भी भारत में ₹1 के सिक्कों पर तीन जॉर्ज सिक्स के चित्र वाले सिक्के आपको देखने को मिल जाते थे। वर्ष 1950 में ₹1 के सिक्कों में परिवर्तन करके नए डिजाइन वाले सिक्कों को सरकार ने जारी किया जिन पर आप किंग का चित्र हटाकर अशोक स्तंभ को जगह दी गई। साथी इसके पर गवर्नमेंट आफ इंडिया लिखा हुआ होता था सिक्के के दूसरे भाग पर आपको अनाज की बालियां बनी हुई दिखाई देती हैं और ₹1 भी लिखा हुआ इस पर आप देख सकते हैं।

₹1 के ऐसे 1950 और 1954 वाले सिक्के आपको मार्केट में बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलेंगे। जिन लोगों के पास भी ऐसे सिक्के मौजूद हैं उन लोगों ने अपने कलेक्शन में उन्हें इकट्ठा करके रखा हुआ है। क्योंकि जो भी पुराने सिक्कों को कलेक्शन करते हैं उनको पता है कि ऐसे सिक्के बहुत ही कम संख्या में ही बाजार में रह गए हैं जिसकी वजह से इन्हें संरक्षित करना आवश्यक है। बात करें ऐसे 1954 और 1950 वाले सिक्कों की तो इनमें 1954 वाला सिक्का एकदम नई जैसी कंडीशन में आपको 3500 रुपए तक की वैल्यू दिलवा सकता है। फाइन और एक्स्ट्रा फाइन कंडीशन में ऐसा सिक्का 1000 से ₹2000 तक की कीमत रखता है इसके अलावा 1950 वाले सिक्के की बात करें तो आज के समय में यह 800 से ₹1000 तक की वैल्यू रखता है नई जैसी कंडीशन में। फाइन से एक्स्ट्रा फाइन कंडीशन वाला ऐसा सिक्का 150 रुपए से ₹400 तक की वैल्यू रखता है।

Leave a Comment


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.