100 रुपये का नोट बिका 2 लाख में | 100 Rupees Hirakud Dam Note Sold for 2 Lakh

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको ₹100 के एक ऐसे नोट के बारे में जानकारी देंगे जिसे पूरे ₹2 Lakh में सेल किया गया है (100 Rupees Hirakud Dam Note Sold for 2 Lakh) । इसके साथ हम बात करने वाले हैं ऐसे ही कुछ कीमती ₹100 के नोटों की बात जो नोट शायद आपके पास भी हो सकते हैं जिनके बदले आपको भी एक अच्छी कीमत मिल सकती है।

100 Rs old design note

तो दोस्तों आपने ₹100 के इस तरह के पुराने गाँधी सिरीज़ डिजाइन वाले नोट तो देखे ही होंगे इसके अलावा ₹100 के ऐसे एग्रीकल्चर वाले नोट भी आप अपने पास ढूंढेंगे तो आपको इस तरह के नोट जरूर मिल जाएंगे। इसके साथ ही ₹100 के ऐसे नए डिजाइन वाले नोट तो काफी समय से प्रचलन में बने हुए हैं पर क्या आपने ₹100 के इस तरह के डैम यानी हीरा कुंड बांध वाला नोट कभी देखा है? इस तरह का पुराना नोट आज के समय में आपको काफी कम ही देखने को मिलेगा क्योंकि यह नोट आज के समय में काफी ज्यादा रेयर हो चुके हैं और आप में से बहुत से नए कलेक्टर होंगे जिनके पास इस तरह के नोट शायद ही हो।

तो आज हम ₹100 के इस पुराने डैम के चित्र वाले नोट के बारे में बात करेंगे और आपको बताएंगे कि वह कौन सा नोट है जो पूरे ₹2 लाख रुपये में सेल किया गया है। तो इस आर्टिकल को आप पूरा ध्यान पूर्वक जरूर पढ़े।

पुराने नोट हमेशा से ही करेंसी कलेक्टर को अपनी ओर आकर्षित करते रहते हैं और वह कलेक्टर ऐसे पुराने नोटों की तलाश में रहते हैं और जैसे ही इस तरह के कोई नोट उन्हें मिलते हैं तो वह चाहते हैं कि जल्दी से वह ऐसे नोट अपने कलेक्शन में इकट्ठा कर पाए। तो अगर आपको भी इस तरह के कोई पुराने नोट और सिक्के सेल करने हैं तो इसकी भी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको दी जाएगी।

दोस्तों हमारे देश में ₹100 के ऐसे एग्रीकल्चर वाले नोटों से भी पहले हीराकुंड बांध वाले इस तरह के नोट चलाए जाते थे और इन नोटों को हीराकुंड बांध नोटों के नाम से पहचाना जाता है।

नोट का डिजाइन – 100 Rupees Hirakud Dam Note design

Hirakud dam on Rs. 100

नोट के एक भाग पर आपको सबसे ऊपर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हिंदी और अंग्रेजी में देखने को मिलता है नोट के दाएं तरफ आप अशोक स्तंभ का चित्र भी देख सकते हैं। नोट की बाई तरफ आपको एक सफेद पट्टी देखने को मिलती है और उसी के साथ वहां पर ₹100 अंग्रेजी में अंकित किया गया है

100 rs old note back

नोट के ऊपरी तरफ और निचले भाग में नोट का सीरियल नंबर भी अंकित किया गया है और नोट के निचले भाग में आपको गवर्नर के हस्ताक्षर भी देखने को मिल जाते हैं।

नोट के पिछले भाग की बात करें तो यहां पर भी आपको सबसे ऊपर रिजर्व बैंक आफ इंडिया लिखा हुआ मिल जाएगा नोट के बायें तरफ कई सारी क्षेत्रीय भाषाओं में ₹100 लिखा गया है और नोट के बीचो बीच हीराकुंड बांध का चित्र बनाया गया है।
नोट के बाएं भाग की तरफ भी आपको एक सफेद कलर की पट्टी देखने को मिलती है और उसी तरफ हिंदी में ₹100 भी लिखा गया है।

₹100 के यह नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर – 100 Rupees Hirakud Dam Note Governor

यह नोट 4 अलग-अलग आरबीआई गवर्नर के समय में जारी किए गए थे।
एस जगन्नाथन
केआर पुरी
एम नरसिंहम
आई जी पटेल

₹100 का ऐसा एक खास नोट जो 2 लाख में हुआ सेल – 100 Rupees Note Sold for 2 Lakh

image credits – classical numismatic gallery

आरबीआई जब भी किसी नए नोट को जारी करती है तो सबसे पहले उसकी स्पेसिमेन कॉपी रिलीज करती है। यह स्पेसिमेन कॉपी वाले इन नोटों को आम चलन के लिए जारी नहीं किया जाता बल्कि इन्हें केवल प्रदर्शन के तौर पर ही सामने लाया जाता है। और बाद में ज्यादातर ऐसे नोटों की आरबीआई द्वारा नीलामी कर दी जाती है और इसी तरह के एक नोट जिसकी तस्वीर आप भी ऊपर देख रहे होंगे इसे पूरे 2 लाख की कीमत पर नीलाम किया गया था।

₹100 के डैम के चित्र वाले ऐसे साधारण नोटों की कीमत – 100 Rupees Hirakud Dam common Note Value

₹2 के ऐसे डैम के चित्र वाले नोटों को चार अलग-अलग गवर्नर के समय में जारी किया गया था पर इनकी जो वर्तमान कीमत है वह लगभग समान है। इस तरह के नोट UNC कंडीशन में आज के समय में आपको ₹500 से ₹600 तक की कीमत दिला सकते हैं। और अगर आप का नोट एक्स्ट्रा फाइन कंडीशन में भी होगा तो आपको इसके ₹200 से ₹300 के बीच मिल सकते हैं। वेरी फाइन कंडीशन में इस तरह के नोट आपको ₹150 से ₹200 तक की कीमत दिला सकते हैं।

तो ये थी जानकारी ₹100 के डैम के चित्र वाले नोटों की जिनकी कीमत ₹200000 तक जाती है अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आए तो इसे फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर शेयर कीजिएगा।

Leave a Comment